पहली बार घड़ी को देखा तो बस एक ही शब्द निकला — "Wah!"Silver strap और square dial का combination इतना शानदार है कि खुद को आईने में बार-बार देखने का मन करता है।
Dial का finishing इतना साफ है कि लगता है किसी luxury ब्रांड की घड़ी हो।Strap भी चमकदार है लेकिन एकदम decent – न ज्यादा flashy, न dull।
सबसे बड़ी बात ये लगी कि ये घड़ी हाथ में बिलकुल हल्की लगी। Strap ना चुभता है ना पसीने से परेशान करता है – पूरे दिन पहनो कोई दिक्कत नहीं।
दो बार ऑफिस में colleagues ने पूछा – “कहाँ से ली?”मतलब इतना समझ लो कि ये घड़ी ध्यान खींचती है, पर classy तरीके से।
मैंने इसे blazer के साथ भी पहना और simple T-shirt के साथ भी –हर बार look complete लगा। एकदम versatile piece है ये।
मेरे friend ने भी ली है, और वो भी बेहद satisfied है।ये घड़ी महंगी घड़ियों को भी टक्कर दे सकती है।