इस घड़ी को मेरा एक दोस्त ने खरीदा था एक इंटरव्यू के लिए,उसने बोला पहली नजर में ही इसका ग्रे डायल और स्लिम लुक मुझे काफी पसंद आया,फिर मैंने अपने पास इसे मँगवाया|
प्रीमियम दिखने वाली ये घड़ी एकदम सिंपल है – कोई ज़्यादा तामझाम नहीं, लेकिन हर नजर टिक जाए ऐसा लुक।
इसका स्ट्रैप लेदर का है – हाथ में पहनते ही एक आरामदायक फील आता है।साफ-सुथरी फिनिशिंग और बिना चुभन वाला बकल है|
इसमें जो मेटल केसिंग दी गई है ना, वो घड़ी को स्टर्डी बनाती है। रोज़मर्रा के इस्तेमाल में भी कोई स्क्रैच या दिक्कत नहीं आती।
इसका डायल कलर थोड़ा ब्लू-ग्रे टोन वाला है। दिन में और रौशनी में ये एकदम classy और अलग शेड देता है।
घड़ी दिखने में भले ही slim है, लेकिन टाइमिंग के हिसाब से बहुत सटीक चलती है।कोई time lag नहीं मिला मुझे अभी तक।
अगर आपको भी ये घड़ी अपनी ओर आकर्षित कर लिया है तो आप इसे नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते है|