मैंने इस घड़ी को लगभग 4 से 5 दिन उपयोग किया, जिसका अनुभव आप लोगों के साथ शेयर करने जा रहा हु ,मै बहुत दिनों से एक ऐसे घड़ी की तलाश मे था जो किसी भी ड्रेससेस पर परफेक्ट मैच कर जाए|

लगभग 3 से 4 दिन खोजने के बाद मुझे  इस Timex Chronograph Dual Time Watch पर नजर पड़ी जिसका लुक मुझे अपने ओर खींच लिया| 

Dial का  Glass strong है, वैसे जल्दी स्क्रैच नहीं आता।

घड़ी का साइज़ भी न ज्यादा बड़ा और न ज्यादा छोटा है, किसी भी उम्र के लोगों की कलाई पर आसानी से फिट बैठ जाएगा|

Water Resistance भी है – 50 मीटर तक। बारिश या हाथ धोते वक़्त डरने की जरूरत नहीं।

Timex का Brand Trust भी तो है। 70 साल से घड़ियों में नाम है इनका।

अगर आप भी घड़ी लेने का सोच रहे हैं तो ..इसे ज़रूर shortlist कीजिएगा,मुझे पूरा उम्मीद है आपको भी पसंद आएगा|,,,देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे|

एक नजर इस पर भी जरूर डाले|