Puma Darter Pro Shoes Review – 24 दिन की Real Testing!

Puma Darter Pro Shoes Review with real experience,

Puma Darter Pro Running Shoes का फ्रंट साइड से क्लियर व्यू

जब मैंने पहली बार Puma Darter Pro Running Shoes को पैरों में डाला, तो जो सबसे पहला फील आया वो था – हल्कापन। ऐसा लगा जैसे कुछ भी नहीं पहना हो। मैंने इसे Flipkart से खरीदा था सिर्फ इस रिव्यू के लिए, और अब 24 दिन बाद, मैं खुलकर बता सकता हूँ कि ये जूता हर एक पैसा वसूल करवा देता है – लेकिन कुछ बातें ऐसी भी हैं जो मुझे उतनी पसंद नहीं आईं।जो मै आपको आगे बताने वाला हूँ|

लुक कैसा है इसका?(Puma Darter Pro Shoes Review)

इसका sleek, streamlined design काफी premium लगता है।जो Grey-Black कलर मैंने लिया था, वो हर आउटफिट पर चल जाता है – चाहे जीन्स हो या ट्रैक पैंट।Nike, Adidas वाले shoes की तरह ही इसका shape sharp और sporty है।Logo की placement भी काफी subtle और classy है, ऐसा नहीं लगता कि ज़बरदस्ती Puma ने चिपका दिया हो।

जूते को साइड एंगल से दिखाते हुए, ब्रांड लोगो सहित

क्या इसे इस्तेमाल करने के बाद इसके साइज़ मे बदलाव आता है?

पहले दिन से ही मुझे break-in time की कोई जरूरत नहीं पड़ी।Padding अच्छे से दी गई है ankle area में,Insole बहुत soft है – running या walking के दौरान झटके महसूस नहीं होते,Breathability भी है – मैंने 2 बार पूरे दिन पहना लेकिन पसीने की बदबू नहीं आई|Size true-to-fit है, लेकिन अगर तुम्हारे पैर थोड़े चौड़े हैं, तो एक साइज ऊपर लेना बेहतर होगा।बाकी 24 दिन पहनने के बाद भी कोई साइज़ प्रॉब्लेम मुझे नहीं हुई|

: जूतों की आउटसोल और ग्रिप पैटर्न की डिटेल

रनिंग को लेकर मेरा अनुभव क्या रहा?

मैंने इसे 3 हफ्तों तक, हर alternate दिन morning jogging के लिए यूज़ किया।Speed और Grip दोनों aspects में इसका performance काफी बेहतर निकला।Lightweight sole:-ऐसा लगता है जैसे दौड़ते वक़्त कोई resistance ही नहीं है,Good heel lock: पैर heel से फिसलता नहीं,No ankle bite: कई सस्ते shoes में ankle कटता है, लेकिन इसमें नहीं

मुझे इसमे क्या पसंद नहीं आया?

Wet surface पर grip थोड़ी सी स्लिप होती है – बरसात में संभलकर चलना पड़ेगा,क्योंकि मैंने इस प्रॉब्लेम को फेज किया है तब ही आपको बता रहा हूँ|

10 दिन के इस्तेमाल के बाद जूतों की वास्तविक स्थिति

ज्यादा समय तक पहनने रहने से भी कोई प्रॉब्लेम होती है क्या?

मैंने इसे एक दिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक पहना, जब मेरा एक पूरा outdoor event था। उस दिन करीब अढ़ाई किलोमीटर के आस पास मैंने चला था तो,पैरों में थकावट नहीं हुई(क्युकी बहुत ऐसे भी शूज होते है जिसको पहनकर आप लंबे दूरी चलते है तो आपपके पैरों मे थोड़ी बहुत दर्द होने लगती है),Cushioning अभी भी intact रही,Sole दबने जैसा भी फील नहीं हुआ|लेकिन अगर आपके पैरों का arc बहुत हाई है, तो आपको एक support insole यूज़ करना पड़ सकता है।

क्या मुझे इसे साफ करने में भी प्रॉब्लेम आई,

जैसे कि हर जूते में होता है, अगर आप इसे ज्यादा मिट्टी या धूल में पहनते हो तो इसे वीकली साफ करना जरूरी है।मैंने इसे 3 बार lightly wet cloth से साफ किया,Mesh part जल्दी सूख जाता है,कोई color fade नहीं आया,Washable नहीं है, लेकिन dry cleaning आसानी से हो जाती है।

Puma Darter Pro Shoes Review

मुझे बॉक्स मे क्या क्या मिला?

मुझे Flipkart से जो पैकेज मिला वो बहुत neatly packed था:-Shoes wrapped in butter paper,Brand tag intact,कोई glue smell नहीं,साथ में एक Puma कार्ड आया – warranty details के साथ|

वैल्यू फॉर मनी है या नहीं?

जब मैंने इसे खरीदा, Flipkart पर इसकी प्राइस थी ₹2,499 (after discount)।उस हिसाब से इसने मुझे जो मिला – design, comfort और performance – वो काफी अच्छा लगा।अगर आप ₹2,000–₹2,800 के बीच एक branded, light-weight, daily-use running shoe ढूंढ़ रहे हैं – तो ये perfect option है। इसे आप यहाँ पर क्लिक करके flipkart से खरीद सकते है|

बाकी मैंने और भी रनिंग शूज का REVIEWS किया आप उसे भी पढ़ सकते है ताकि आप सही शूज का चुनाव कर सके,आप यहाँ पर क्लिक करके मेरे द्वारा दिए गए सभी शूज का REVIEWS पढ़ सकते है|

अगर आप मुझसे किसी और प्रोडक्ट का REVIEWS करवाना चाहते है तो आप मुझे उस प्रोडक्ट का नाम कॉमेंट कर सकते है मै पूरी  कोशिश करूंगा इसे एक वीक के अंदर आपको उस प्रोडक्ट का REVIEWS दे पाऊँ|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top