Nike Court Shot Low-Top Sneakers Reviews after use of 13 days,
Nike के इस Court Shot Low-Top Sneakers को मैंने AJIO से खरीदा, सिर्फ़ लुक्स की वजह से नहीं बल्कि इसे लेकर मेरी एक उम्मीद थी – एक ऐसा स्नीकर्स जो दिनभर पहनने के बाद भी पैरों को थकाए नहीं। और जब मैंने इसे 13 दिन लगातार पहना, तब जाकर मुझे असली फर्क समझ में आया।
मै मुझे ये ऑर्डर प्राप्त हुआ,
सबसे पहले जब बॉक्स खोला, तो इसका क्लीन वाइट और ग्रे कॉम्बो कलर आंखों को बहुत अच्छा लगा। कोई ओवर डिजाइनिंग नहीं, लेकिन प्रीमियम फिनिश साफ नजर आ रही थी। यह उन जूतों में से है जो न फॉर्मल लगते हैं न बहुत कैजुअल – मतलब आप इसे ऑफिस, शॉपिंग, ट्रैवल या नॉर्मल आउटिंग में पहन सकते हो।साइड से Nike का लोगो उतना बड़ा नहीं है कि दिखावे वाला लगे, और उतना छोटा भी नहीं कि ब्रांडिंग गायब लगे। मतलब सब का मिलाप है इसमे|
क्या NIKE मेरे उम्मीद पर खड़ा उतरा?
Nike का नाम वैसे ही भरोसे वाला है, लेकिन फिर भी मैंने हर एंगल से इसकी जाँच की –ऊपर का सिंथेटिक लेदर और फैब्रिक मिक्स बहुत सॉफ्ट है,लेकिन अंदर का कुशनिंग बिल्कुल भी सस्ता या हार्ड नहीं लगा,सोल का ग्रिप भी अच्छा है, खासकर मार्बल फ्लोर या सीमेंट पर फिसलने का डर नहीं
13 दिन में मैंने इसे धूलभरे रास्तों, मेट्रो प्लेटफॉर्म, मॉल, पार्क – हर जगह पहना, और एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि ये जल्दी घिस जाएगा।
अधिक समय पहन सकते है नहीं?
मैंने इस स्नीकर्स को लगभग हर दिन 6-7 घंटे तक पहना – और हर बार एक ही बात लगी:क्या कम्फर्ट ददिया है इस शूज मे नायिका ने|Insole हल्का कुशंड है जिससे चलने में पैर पर ज्यादा प्रेशर नहीं आता,Lace Fit अच्छा है – एक बार बांध दो तो बार-बार ढीला नहीं होता,Collar Padding भी ठीक है – ऐड़ी के पास कोई जलन या घर्षण नहीं होता|
यह उन जूतों में से है जो पैरों को न तो दबाते हैं, न ही ऐसे ढीले लगते हैं कि पैर घूम जाए अंदर। बस साइज़ ध्यान से सिलेक्ट कीजिएगा|
क्या इसे रनिंग के पहन सकता हूँ?
यहां एक बात क्लियर कर दूँ – Nike Court Shot Running या Heavy Activity के लिए नहीं है।अगर आप सोच रहे हैं कि इसको पहनकर रनिंग कर लेंगे या जिम वगैरह कर लेंगे – तो नहीं। यह स्नीकर्स styling + light walking के लिए बना है।आप इसे ऑफिस वियर मे भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
मैंने ट्राय किया था – 15 मिनट दौड़ा भी, पर grip उतनी strong नहीं लगी जितनी running shoes में होती है।
किस किस आउट्फिट पर परफेक्ट लगता है?
एक अच्छी बात ये लगी कि ये स्नीकर्स almost हर आउटफिट के साथ जाता है: ब्लू जींस के साथ काफ़ी स्टाइलिश लग रहा था,काले ट्राउजर या बॉटम्स में भी contrast अच्छा आया,ट्रैकपैंट या कैजुअल शॉर्ट्स के साथ पहनने पर भी बहुत हल्का और यूथफुल फील आया
अगर आप ऑफिस कैजुअल या डे-टू-डे स्टाइलिंग में कुछ सिंपल और क्लीन ढूंढ रहे हैं – तो ये एकदम परफेक्ट लगेगा।
सफाई मे मेहनत है या नहीं?
एक और बड़ी बात – ये स्नीकर्स साफ करना आसान है।मैंने हल्के गीले कपड़े से बस एक बार वाइप किया, और फिर से नया जैसा लगने लगा।दाग-धब्बे जल्दी नहीं चढ़ते क्योंकि ऊपर का मटेरियल थोड़ा सा वॉटर-रेसिस्टेंट भी है। लेकिन इसे पानी से धोना सही नहीं रहेगा|
ये अपने दाम लायक है या नहीं?(Nike Court Shot Low-Top Sneakers)
AJIO से मुझे ये Nike Sneakers लगभग ₹2600–₹2800 के आसपास मिल गया था। देखा जाए तो Nike ब्रांड और इसकी बिल्ड क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए – ये कीमत सही है।सिर्फ ब्रांड का नाम नहीं है, क्वालिटी भी साथ मिल रही है।
मै आपको लास्ट सलाह देने जा रहा हूँ की आपके लिए सही होगा या नहीं?
अगर आप भी मेरी तरह एक ऐसा स्नीकर्स ढूंढ रहे हैं जो:हर रोज पहनने लायक हो,सिंपल और स्टाइलिश हो,हल्का और कम मेंटेनेंस वाला हो,ब्रांडेड हो, लेकिन बहुत महंगा न होतो Nike Court Shot Low-Top Sneakers एकदम बेस्ट ऑप्शन है।
मैंने इसे लगातार 13 दिन यूज किया ताकि आपलोगों को सही REVIEWS दे सकूँ|और honestly कहूं तो अब ये मेरा go-to daily wear बन गया है। सच मे अगर आप एक अच्छे स्नीकर की तलाश मे है तो सही रहेगा आपके लिए|आप AJIO से इसको खरीद सकते है:- click here to buy from AJIO.
आप PUMA के स्नीकर का भी यहाँ से REVIEWS पढ़ सकते है|पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए|
अगर आपको कोई दूसरे प्रोडक्ट का REVIEWS जानना है तो मुझे उस प्रोडक्ट का नाम कॉमेंट कर दीजिए मै उस प्रोडक्ट को टेस्ट करके आपको REVIEWS दे दूंगा|