Nike Downshifter 13 Running Shoes: 13 दिन की रनिंग के बाद हमारा अनुभव

Nike Downshifter 13 Running Shoes का रिव्यू ईमानदारी से 13 दिन experience के बाद देने जा रहा हूँ,

Nike Downshifter 13 Running Shoes

Nike का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में आता है – क्वालिटी और रनिंग परफॉर्मेंस। हमने Nike Downshifter 13 को 13 दिनों तक हर दिन सुबह की रनिंग और कुछ स्पीड ट्रेनिंग सेशन्स के लिए टेस्ट किया। इस रिव्यू में हम अपना पूरा अनुभव शेयर कर रहे हैं – बिना किसी बढ़ा-चढ़ाकर बोले। मै आपको वही बताऊँगा जो मैंने इसके साथ अनुभव किया है|अगर आप सोच रहे हैं कि ये शूज़ आपके लिए सही हैं या नहीं, तो ये रिव्यू आपके लिए बहुत काम का है।

जब मैंने बॉक्स को खोला,(Nike Downshifter 13 Running Shoes)

जैसे ही हमने इसे बॉक्स से निकाला, इसकी बिल्ड क्वालिटी और डिटेलिंग देखकर अच्छा लगा। Mesh upper बहुत ही breathable है और शूज़ काफी lightweight लगा। पहले दिन ही पहनकर जब बाहर निकले, तो लगा जैसे कोई बहुत ही सॉफ्ट क्लाउड पैरों में हो। बिल्कुल आरामदायक|

Padded heel area in Nike Downshifter 13 providing ankle support

cushioning क्वालिटी

पहली बार पहनते ही जो चीज सबसे ज्यादा पसंद आई, वो थी इसकी snug fit। न ज्यादा टाइट, न ढीला। 13 दिनों तक इसे हर रोज सुबह 30-40 मिनट की रनिंग में पहना और एक भी दिन ऐसा नहीं आया जब पैरों में कोई जलन या दिक्कत हो।इसे पहनकर न तो एड़ी में दर्द हुआ, न ही forefoot में। Nike ने इस बार cushioning को काफी अच्छा बैलेंस किया है – न बहुत soft, न बहुत hard।जो मेरा दिल जीत लिया|

कहाँ कहाँ परफेक्ट लगी ये शूज,

इन 13 दिनों में हमने इसे कई अलग-अलग सतहों पर टेस्ट किया – पार्क की मिट्टी, फुटपाथ का कंक्रीट, और कभी-कभी ट्रैक। इसका ट्रैक्शन बहुत अच्छा है। पसीने वाले पैरों के बावजूद अंदर फिसलने जैसा कुछ महसूस नहीं हुआ।हालांकि, एक बात साफ है – ये शूज़ सिर्फ रनिंग के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। इसे कैजुअल आउटिंग, पार्टी या फॉर्मल जगहों पर पहनना आपको खुद भी थोड़ा अजीब लगेगा। डेली रनिंग या फिटनेस के लिए ये एकदम परफेक्ट है, लेकिन शादी या फंक्शन में पहनना सही नहीं लगेगा।

Slim side profile of Downshifter 13 showing lightweight build

क्या रनिंग करते टाइम कोई प्रॉब्लेम आई?

हमने इसे कुछ दिनों में स्पीड ट्रेनिंग में भी पहना – यानी थोड़ा तेज भागने की कोशिश की। इसमें heel-to-toe transition काफी smooth था। रनिंग करते समय जो bounce-back चाहिए होता है, वो भी इस शू ने अच्छी तरह दिया।हां, अगर आप marathon या competitive race के लिए प्रोफेशनल शू ढूंढ रहे हैं, तो शायद ये थोड़ा basic लगे। लेकिन 5K, 10K, और डेली फिटनेस रन के लिए ये बेहतरीन है।

पसीना को लेकर मेरी राय ,

हमारी टीम में से एक व्यक्ति को अक्सर गर्मी में शू पहनने से पसीना और बदबू की शिकायत रहती है, लेकिन इस शू का breathable mesh upper इस मामले में एकदम fit बैठा। 13 दिन में कभी भी ज्यादा पसीना या बदबू की शिकायत नहीं रही। बिल्कुल फ्रेश कोई स्मेल नहीं|

Zoomed-in Nike swoosh logo on the side of Downshifter 13

क्या इसका वजन हल्का है?

Downshifter 13 का वज़न काफी हल्का है। लंबे समय तक पहनने पर भी थकान महसूस नहीं होती। ये शू बहुत flexible भी है – हर कदम के साथ मुड़ता है और रुकावट महसूस नहीं होती।

क्या इसे पार्टी मे पहन सकते हैं?

इसका डिज़ाइन एकदम सिंपल और स्पोर्टी है। अगर आप इसे ट्रैक पैंट, शॉर्ट्स या रनिंग टाइट्स के साथ पहनते हैं तो बढ़िया लगेगा। लेकिन जीन्स या फॉर्मल कपड़ों के साथ ये mismatch करेगा।हमने इसे एक दिन casually पहनकर बाहर जाने की कोशिश की, लेकिन साफ लगा कि ये रनिंग शूज़ की लुक में ही सही बैठता है।

Nike Downshifter 13 worn with joggers showcasing casual sport look

13 दिन बाद इसके सोल की क्वालिटी,

13 दिनों के बाद भी sole में कोई wear & tear नहीं दिखा। इसका outsole अच्छा grip देता है – चाहे वो थोड़ा गीला फुटपाथ हो या हल्की मिट्टी वाला पार्क।और शू को साफ करना आसान है। हल्के गीले कपड़े से हम रोजाना इसे पोछ देते थे और कभी-कभी toothbrush से mesh को साफ किया।

क्या क्या पसंद नहीं आया?

सिर्फ रनिंग के लिए – पार्टी, फॉर्मल या आउटिंग के लिए सही नहीं,बहुत प्रोफेशनल या एडवांस रनिंग के लिए basic लग सकता है|

Front toe area of Downshifter 13 showcasing flexible structure

मेरी अंतिम राय क्या हो सकती है इसको लेकर आपको लेना चाहिए या नहीं?

अगर आप एक भरोसेमंद, आरामदायक और स्टेबल रनिंग शू ढूंढ रहे हैं, जो डेली वर्कआउट या मॉर्निंग रन के लिए बेस्ट हो – तो Nike Downshifter 13 एक बहुत ही समझदारी भरा चुनाव है।क्योंकि कमाल का कम्फर्ट और फिटिंग,हल्का और breathable,रनिंग में अच्छी grip और balance,reasonable price range में Nike ब्रांड का भरोसा ये सब इसमे मौजूद है| आप इसको यहाँ क्लिक करके flipkart से खरीद सकते है और इसका प्राइस भी जान सकते हैं|

बाकी मैंने एक ऐसे शूज का भी आपलोगों के साथ अनुभव शेयर किया हूँ,जो puma ब्रांड का ही है|और ये हर जगह परफेक्ट आती है|आप इस शूज के मेरे द्वारा दिये गए अनुभव को आप यहाँ पर क्लिक करके पढ़ सकते है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top