Nike Downshifter 13 Review (Men) – 6 हफ्तों की रनिंग के बाद

Nike Downshifter 13 Running Shoes reviews after use of 6 month,

Side view of Nike Downshifter 13 running shoes for men in sleek black and white design

मैंने ये Nike Downshifter 13 Running Shoes करीब 6 हफ्ते पहले Flipkart से खरीदे थे, और तब से लेकर आज तक इसे सिर्फ एक ही चीज़ के लिए पहना है — सुबह की दौड़ और running sessions के लिए। और सच बताऊँ, जिस चीज़ के लिए बनाए गए हैं, उसमें ये पूरी तरह खरे उतरते हैं। लेकिन कुछ बातें हैं जो जानना ज़रूरी है — खासकर अगर आप इसे style या पार्टी वगैरह के लिए खरीदने की सोच रहे हैं।

रनिंग को लेकर मेरा अनुभव

शुरुआत से ही इनका fit एकदम snug और balanced लगा। न बहुत टाइट, न बहुत ढीला। अंदर की padding soft है और specially heel और ankle के आसपास अच्छी cushioning दी गई है। जैसे लगभगा सभी रनिंग शूज मे होता है| सुबह 5km दौड़ता हूँ लगभग रोज़ — और इन 6 हफ्तों में कभी कोई blister या discomfort नहीं हुआ। मै आपको ये सब बातें खुद किसी प्रोडक्ट को अनुभव करके बताता हूँ,वो पूरी ईमानदारी के साथ|

Durable rubber sole of Nike Downshifter 13 with multi-directional grip pattern

मै आपको बता दूँ की मै जितना भी प्रोडक्ट का अनुभव आपके साथ शेयर करता हूँ ,उस प्रोडक्ट को मै या मेरी टीम महीनों से उपयोग मे लाती है और जो जो हमको और मेरी टीम को अनुभव मिलता है आपको ईमानदारी से बता देता हूँ की काही आप किसी प्रोडक्ट को लेकर पछतावा न हो|

क्या-क्या अच्छा लगा मुझे,

Grip और Stability:- कहीं भी दौड़ो – सड़क, पार्क या रेत – ये फिसलते नहीं। Lightweight Build:-हल्के हैं, लंबे समय तक पहने तो भी थकान कम होती है पैरों में। Breathable Upper Mesh:-पसीना कम होता है पैरों में, खासकर गर्मियों में बहुत जरूरी feature है ये। Heel Lockdown ठीक-ठाक है:-दौड़ते समय एड़ी में मजबूती बनी रहती है।

Cushioned heel support of Nike Downshifter 13 running shoes for men

क्या-क्या मुझे निराश किया,

Cushioning:-बहुत लंबी दौड़ या ज्यादा रनिंग के बाद हल्का पैरों में झटका महसूस हुआ मुझे। Softness थोड़ा कम है। Looks बहुत सिंपल हैं:-अगर आप ऐसे shoes ढूंढ रहे हैं जो gym के बाद पार्टी में भी पहन सको – तो ये आपके लिए नहीं हैं।Casual Use के लिए बिल्कुल नहीं बने:-ना तो jeans के साथ अच्छे लगते हैं, ना ही chinos के साथ। ये सिर्फ रनिंग,जिम,वाक,स्पोर्ट्स के लिए ही बना है|

Front view of Nike Downshifter 13 highlighting lace area and toe shape

मैंने इन्हें रोज़ाना इस्तेमाल किया है – jogging, treadmill और कभी-कभी लंबे walks के लिए। 6 हफ्तों में कोई tear या design issue नहीं आया। सोल अब भी मजबूत है, grip जस की तस है। लेकिन हाँ, cushioning की कमी हर बार महसूस हुई जब एक घंटे से ज्यादा इन्हें पहना। ये performance-oriented shoes हैं – खासकर beginner से intermediate runners के लिए।

Nike Downshifter 13 worn on feet with casual sporty outfit

Upper mesh जल्दी धूल पकड़ता है लेकिन साफ भी जल्दी हो जाता है। मैंने हर 10 दिन में हल्के ब्रश और गीले कपड़े से साफ किया। Looks fresh बने रहे। बिल्कुल नए की तरह चमकने लगा था|

पैसा वसूल है या नहीं?

Flipkart पर मुझे ये ₹5,999 में मिले थे। Honestly, grip और Nike की branding के हिसाब से ठीक प्राइस है, लेकिन cushioning थोड़ा और बेहतर होता तो पैसा पूरा वसूल लगता।अगर आप running के लिए daily shoes ढूंढ रहे हैं, तो ये investment बुरा नहीं है। लेकिन सिर्फ looks या casual wear के लिए लोगे तो disappointment हो सकता है।

Nike logo close-up on Downshifter 13 running shoes highlighting brand authenticity

Nike Downshifter 13 एक ऐसे shoes हैं जो “काम के बंदे” हैं। ना ज्यादा stylish, ना ज्यादा fancy – लेकिन अपना काम बखूबी करते हैं।तो क्या मैं इन्हें recommend करूंगा? अगर आप serious runner हो या daily jog करते हो, तो हां – ये बिलकुल खरीदने लायक हैं।लेकिन अगर आप stylish, all-purpose shoes की तलाश में हो – तो नहीं।अगर लेना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके flipkart से ले सकते है|

और अगर आप  एक ऐसे जूते की तलाश मे है जो स्टाइलिश भी लगे और किसी भी आउट्फिट पर आसानी से मैच हो जी तो आप मेरे द्वारा दिए गए puma के एक जूते का reviews पढ़ सकते है,पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top