Boult Soniq Headphones का Review मै आपको देने जा रहा हूँ,
जब मैंने Boult Soniq खरीदे थे, तब मेरा मकसद सिर्फ इतना था – लंबे टाइम तक सुनना, बिना बार-बार चार्ज किए। अब जब इसे 6 महीने हो गए हैं इस्तेमाल करते हुए, तो मैं साफ तौर पर कह सकता हूँ – ये हेडफोन बजट सेगमेंट में बहुत कुछ ऑफर करते हैं जो हर किसी को पसंद आ सकता है।
मै बहुत सारे प्रोडक्ट एक बार मे मँगवाता हूँ और उसे लगातार उपयोग करता हूँ और उसका reviews आपलोगों को देते है ताकि आपको एक बढ़िया से बढ़िया प्रोडक्ट को चुनाव करने मे मदद कर सकूँ मुझे जो भी कुछ किसी प्रोडक्ट मे अच्छा या खराब लगता है उसे मै आपलोगों के साथ शेयर करता हूँ|
Boult Soniq Headphones बैटरी बैकअप का reviews
शुरुआती दिनों में एक बार फुल चार्ज करने के बाद 5-6 दिन तक बिना चार्ज किए चला। मेरी टीम इसे दिन में 8–10 घंटे सुनती है – म्यूजिक, कॉल्स, और कभी-कभी Netflix भी। अब 6 महीने बाद भी 60+ घंटे का बैकअप आराम से दे रहा है। यह चीज़ मुझे काफी इम्प्रेसिव लगी।
अगर आप bass को पसंद करते है तो ये परफेक्ट है आपके लिए,
40mm ड्राइवर्स का जो असर होना चाहिए, वो इस Boult Soniq में है,Bass boosted है लेकिन vocals और highs भी साफ सुनाई देते हैं,अगर आप EDM, Hip-Hop या Punjabi सुनते हैं, तो आपको ये वाकई पसंद आएगा।
कॉलिंग फीचर्स कैसा है?
ENC Mic काम का है – रोज़ के कॉल्स में आवाज साफ जाती है,मैंने इसे काफी noisy जगहों पर इस्तेमाल किया – जैसे लोकल ट्रेन और कैफे – वहां भी मेरी आवाज सामने वाले को क्लियर सुनाई दी।
एक समय में 2 मोबाईल या लैपटॉप से कनेक्ट हो सकती है,
एक साथ लैपटॉप और फोन से कनेक्ट कर पाना मेरे लिए बहुत फायदेमंद रहा| Zoom मीटिंग में अगर कॉल आ जाए, तो बिना डिस्कनेक्ट किए ही कॉल पर जा सकता हूँ| ये छोटा फीचर है, लेकिन रोज़ के यूज़ में बहुत काम आता है।
फ़ोल्डबले है आसानी से कही भी कैरी कर सकते हैं,
Cushioning काफी सॉफ्ट है। मैंने कई बार 4–5 घंटे लगातार पहना है – सिरदर्द या कान में जलन जैसा कुछ नहीं होता।
फोल्डेबल डिज़ाइन भी ठीक लगा – बैग में आसानी से फिट हो जाता है।
गेमिंग के साथ कैसा रहा मेरा experience,
गेमिंग में थोड़ा latency है, Bluetooth होने की वजह से, लेकिन casual gaming (COD Mobile, BGMI) के लिए ठीक है।
Hardcore competitive gamers को शायद थोड़ा टाइम लगे एडजस्ट करने में।
बाकी अगर मैं इसके सभी फीचर्स को 10 मे से रेटिंग करू तो
बैटरी : 9.5/10,साउंड : 8.7/10,कॉलिंग : 8.5/10,Comfort : 9/10,Value for Money : 9/10 का रेटिंग करूंगा|
इसे लेना सही होगा या नहीं?
अगर आपका बजट ₹2000–₹2500 के बीच है और आप एक ऐसा हेडफोन ढूंढ रहे हैं जो लॉन्ग बैटरी दे,डीसेंट कॉलिंग एक्सपीरियंस हो,दमदार Bass वाला साउंड हो,और डेली यूज़ के लिए कम्फर्टेबल हो,तो Boult Soniq एक solid pick है।
आप इसे flipkart पर देखना चाहते है तो :- ये रहा flipkart का लिंक (यहाँ क्लिक करे)
बाकी अगर आपके पास ₹2500 से ₹3000 का बजट है तो आप एक बार boAt Rockerz 650 Pro (2025) का reviews पढ़ सकते हैं,अगर आप इसका भी reviews पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक कीजिए|
Pingback: Boult Flex का 1 हफ्ते का रिव्यू – 80 घंटे बैटरी, दमदार बास और गेमिंग टेस्ट! - SRMASTI.COM