Boult Flex को एक हप्ता उपयोग करने के बाद का EXPERIENCE,
जब मुझे ये flipkart से ऑर्डर रीसीव हुआ तब का EXPERIENCE,
जब पहली बार Boult Flex को हाथ में लिया, तो सबसे पहले इसका प्रीमियम डिजाइन और फोल्डेबल बॉडी ध्यान खींचती है। हेडबैंड सॉफ्ट है और ईयर कूशन काफी मुलायम हैं – पहली बार पहनते ही कानों को पूरी तरह कवर कर लेता है और बाहर की आवाज़ कम हो जाती है।
साउन्ड क्वालिटी कैसी है?
1 हफ्ते के यूज़ में इसकी 40mm ड्राइवर वाकई में दमदार लगे। Bass Lovers के लिए मज़ा: जो लोग Bass-heavy म्यूजिक सुनते हैं जैसे EDM, Hip Hop – उनके लिए ये परफेक्ट है।वोकल्स क्लियर हैं – चाहे Hindi गाने हों या English Podcasts, आवाज़ साफ-सुथरी आती है।Volume full करने पर भी sound फटना या Distort होना नहीं मिला|
ENC MIC का REVIEWS
मैंने इसे वर्क कॉल्स और Zoom मीटिंग्स में यूज़ किया –ENC माइक्रोफोन ने आस-पास की आवाज़ को काफ़ी हद तक ब्लॉक कर दिया|मेरी आवाज़ क्लियर जा रही थी, खासकर जब पंखा या AC चल रहा हो – तब भी दिक्कत नहीं आई।ये मुझे बहुत अच्छा लगा|
क्या गेमिंग के लिए भी सही है?
Boult Flex में गेमिंग के लिए 60ms Low Latency Mode है।1 हफ्ते PUBG और BGMI खेलकर टेस्ट किया –शॉट्स और फुटस्टेप्स का ऑडियो रियल टाइम आता है, जिससे लैग का कोई फील नहीं हुआ।
क्या सच मे इसका बैटरी बैकअप सही है?
सबसे ज्यादा इम्प्रेस इसकी बैटरी ने किया।मैंने हफ्ते भर में सिर्फ एक बार चार्ज किया और वो भी 80 घंटे का बैकअप दिखाता रहा।ऊपर से Type-C फास्ट चार्जिंग है – 10-15 मिनट चार्ज से ही घंटों चला लेता है।इसमे ब्लूटूथ 5.4 का फीचर्स है जो की इस प्राइस ऑफ पॉइंट पर मिलन मुश्किल होता है|
आसानी से काही भी ले जा सकते है,
हेडफोन फोल्ड हो जाता है, बैग में आसानी से फिट हो जाता है।सिर पर काफी हल्का लगता है – लॉन्ग यूज़ में भी तकलीफ नहीं देता।ईयरकप और हेडबैंड दोनों soft-padded हैं।
इसको लेकर मेरी अंतिम राय क्या हो सकती है?
देखिए अगर आपका बजट 1500 से 2000 रुपए तक का ही है तो आप इसके साथ जा सकते है क्युकी इस प्राइस ऑफ पॉइंट व्यू पर इतना फीचर्स कोई बहुत सही है,आप इसे flipkart पर डेकख सकते है देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए|
बाकी अगर आपके पास 2000 से 2500 रुपए का बजट है तो आपको Boult Soniq Headphones का एक बार reviews पढ़ लेना चाहिए,जिससे आपको सही हेड्फोन लेने मे मदद मिल सकता है| इसका reviews देखने के लिए यह क्लिक कीजिए|