Puma Fierce Runner Shoes Review – रनिंग में स्टाइल और कंफर्ट का जबरदस्त कॉम्बो!

Puma Fierce Runner Running Shoes (Men) का मेरे द्वारा 1.5 महीने इस्तेमाल के बाद का एक्सपीरियंस और REVIEWS,

Puma Fierce Runner Shoes का non-slip rubber sole design
मजबूत पकड़ के लिए शानदार grip वाला सोल

पहली बार जब मैंने Puma Fierce Runner शूज़ देखे, तो डिजाइन ने ही दिल जीत लिया। एकदम मॉडर्न classic लुक, हल्का वज़न और उस पर Puma की ब्रांडिंग क्या लग रहा था ये जूता,और साथ साथ लेने का एक कारण यह भी है की इस समय इस जूते पर flipkart पर ऑफर भी चल रहा था जो मुझे ये सस्ती भी लगी|

जब मैंने इसे पहली बार पहना तब कैसा  लगा,

जब पहली बार इन्हें पहना, तो सबसे पहले जो चीज़ नोटिस की वो थी इसकी soft cushioning. पैर अंदर रखते ही ऐसा लगा जैसे फोम पर कदम रखा हो। मुझे रोज सुबह वाक पर जाना होता है तो मेरे लिए जूते की क्वालिटी बहुत मैटर करती है|

पहनने के बाद Puma Fierce Runner का ऑन-फीट लुक
पहनते ही मिले स्टाइल और कम्फर्ट – ऑन-फीट व्यू

जब मैंने इसे पहनकर दौरना चालू किया ताकि इसके क्वालिटी को और अच्छे से जांच की जाय,

इन्हें पहनकर ट्रैक पर दौड़ना एकदम smooth रहा। ग्रिप गज़ब की है – न फिसलन, न स्लिप। मुझे लगा Puma ने खास रनिंग वालों के लिए ही ये शू डिज़ाइन किया है। इसके सोल्स एकदम मजबूत हैं और भारी नहीं लगते बिल्कुल हल्का जुटता है।

रनिंग करते वक़्त सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब पैर पसीने से गीले हो जाते हैं। लेकिन इस शू में जो mesh upper fabric है, वो बहुत बढ़िया हवा पास होने देता है। मेरे पैरों में न ही बदबू हुई, न चिपचिपापन – एकदम dry और fresh फील दिया इस जूते ने।

 रनिंग के दौरान पहने हुए Puma Fierce Runner Shoes

1.5 महीने लगातार उपयोग मे लेने के बाद का एक्सपीरियंस

अब तक मैंने इन्हें करीब 1.5 महीना रोज़ाना इस्तेमाल किया है और अब भी ये नए जैसे दिखते हैं। कहीं से सिलाई नहीं खुली, सोल बिलकुल वैसा ही है और अंदर का cushioning भी नहीं बैठा है।

 Casual ड्रेसिंग के साथ पहने गए Puma Fierce Runner

क्या सिर्फ रनिंग के लिए ही परफेक्ट है ये जुत्ता?

वैसे तो मैंने इन्हें रनिंग के लिए लिया था, लेकिन कभी-कभी इन्हें डेनिम्स के साथ कैज़ुअल लुक में भी पहन लेता हूँ। बस एक जगह मुझे ये अच्छी नहीं लगी जब मैंने इसे बलेज़ेर के साथ पहना तो कोई खास लुक नहीं दे रहा था|

Puma Fierce Runner का breathable mesh upper fabric

मेरी अंतिम राय इस जूते को लेकर,

अगर आप एक ऐसे रनिंग शू की तलाश में हैं जो:स्टाइलिश हो, कम्फर्टेबल हो, हर रोज़ के इस्तेमाल में भी टिका रहे, और पैसे वसूल भी हो तो आपके लिए ये जूता परफेक्ट हो सकती है,ऊपर जितनी भी बातें आपको बताई मैंने खुद एक्सपीरियंस लेने के बाद बताया हु जिससे आपको एक अच्छे जूते को चुनाव करने मे मदद मिल सके|

वैसे आप इसे flipkart पर चेकाउट कर सकते है :- ये रहा flipkart का लिंक (यहाँ क्लिक करे)

मै आपको हर PRODUCT का REVIEWS अपने अनुभव पर देता हूँ ,ताकि आप सही PRODUCT का चुनाव कर सके|अगर आपको और भी PRODUCT का REVIEWS पढ़ना है जो मेरे द्वारा दिया गया हो तो आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है|

                  THANKS FOR VISITING US SITE 

2 thoughts on “Puma Fierce Runner Shoes Review – रनिंग में स्टाइल और कंफर्ट का जबरदस्त कॉम्बो!”

  1. Pingback: Puma Skyrocket Lite Shoes – 4 महीने इस्तेमाल के बाद मेरी सच्ची राय! - SRMASTI.COM

  2. Pingback: Nike Downshifter 13 Review (Men) – 6 हफ्तों की रनिंग के बाद - SRMASTI.COM

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top