boAt Rockerz 650 Pro Review – सच में 80 घंटे चलता है या सिर्फ दावा है?

boAt Rockerz 650 Pro (2025) के एक महीने का EXPERINCED REVIEWS

Dolby Audio supported boAt Rockerz 650 Pro का High Quality Sound Visual

सच बताऊं तो मैं नॉर्मल Bluetooth headphones से तंग आ चुका था। हर हफ़्ते चार्जिंग, म्यूज़िक में बोरिंग sound और ईयर कप्स से कान दुखने लगते थे। फिर Flipkart पर स्क्रॉल करते हुए boAt Rockerz 650 Pro (2025) पर नज़र पड़ी — और भाई, सच कहूं तो इसने मेरा गेम ही बदल दिया!

मै इसे लगातार 2 महीनों से उपयोग में ले रहा था,जिसका अनुभव

मैं पिछले 1 महीने से boAt Rockerz 650 Pro यूज़ कर रहा हूँ — और सच बताऊँ, अब किसी और हेडफोन को हाथ लगाने का मन ही नहीं करता।शुरुआत में सोचा था, “चलो ट्राई कर लेते हैं”, लेकिन अब तो इसकी आदत सी हो गई है। मै इसे हर रोज सोने वक्त गाने सुनने के लिए उपयोग मे भी लेता हूँ,मै रोज सुबह वाक पर जाता हूँ तो मै इसको साथ मे ले लेता हूँ ,जिससे गाने सुनते सुनते वाक करने का मज़ा भी बढ़ जाता है|

boAt Rockerz 650 Pro के soft cushioned earcups का क्लोज़अप

इस हेड्फोन का Dolby Audio मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद आया,

शुरू के कुछ दिन लगा कि बस अच्छा लग रहा है… लेकिन जब रोज़ सुनना शुरू किया, तब पता चला कि Dolby Audio असली में क्या होता है।गानों में जो depth है, जो clarity है – भाई, अलग ही level का feel आता है।Bass सुनते हुए ऐसा लगता है जैसे स्पीकर सीने के पास बज रहा हो – लेकिन बिना distortion के स्मूद तरीके से|

boAt Rockerz 650 Pro की 80 घंटे बैटरी का visual highlight

इसका बैटरी बैकअप ने तो दिल ही जीत लिया,

मुझे याद है जब से ये हेड्फोन लिया हूँ ,तब से केवल इसे 3 या 4 बार ही चार्ज किया है,और मै आपको आगे ही बता चुका हूँ की मै इस हेड्फोन को 1 महीने से उपयोग मे ले रहा हूँ|हफ्तों हो जाते है इसको चार्ज में लगाए ,और मै इसे डेली लगभग 4 से 5 घंटों के उपयोग मे लेता हूँ|

क्या अधिक समय तक लगाय रखने से कान मे दर्द भी होती है?

नहीं,मैंने इसे घंटों तक कान मे लगाय उपयोग में लेता हूँ,लेकिन मुझे आज तक ऐसी कोई भी परेशानी नहीं हुई| पसीने से भी कोई परेशानी नहीं होती है| मैंने इसके पहले एक लोकल हेड्फोन को उपयोग मे ले रहा था जिसको ज्यादा से ज्यादा 1 या 2 घंटे ही लगा पता था,क्युकी कान मे दर्द होने लगता था,और पसीने से इरिटैशन भी,मन ऊब गया था उस हेड्फोन से|

 पहनते समय boAt Rockerz 650 Pro का real-world on-head लुक

इसमे Bluetooth 5.3 का फीचर्स है

मैं रोज़ इसे लैपटॉप, मोबाइल और कभी-कभी टीवी से connect करता हूँ,एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि अपने आप disconnect हो जाए| Bluetooth 5.3 वाला फ़ायदा अब समझ आता है — फ़ास्ट, स्मूद और लैग-फ्री।

कैसा है इसका लुक?

भाई लुक की बात किया जाय तो इसके फिनिशिंग और लेदर की कम्फर्ट फ़ोम वो ब्लैक कलर मे क्या मस्त दिखती है,मुझे इसको खरीदे का एक और कारण यह भी था की इसका लुक प्रसनली मुझे बहुत पसंद आया था|

boAt Rockerz 650 Pro की multiple कानेक्टिविटी

मेरा इस हेड्फोन को लेकर क्या राय है आपको लेना चाहिए या नहीं?

अगर आप कोई ऐसा हेडफोन ढूंढ रहे हो जो:-शानदार Bass और Clear Sound दे,Touch Control के साथ हो,कानों को आराम दे,और Battery की टेंशन खत्म कर दे,और  लुक भी दिल जीत ले तो अगर आप मेरी माने तो इसे एक बार जरूर खरीदिए|आप इसे फ्लिपकार्ट से मँगवा  सकते है ,इसका लिंक नीचे है|

आप इसे flipkart पर चेकाउट कर सकते है :- ये रहा flipkart का लिंक (यहाँ क्लिक करे)

मै आपको हर PRODUCT का REVIEWS अपने अनुभव पर देता हूँ ,ताकि आप सही PRODUCT का चुनाव कर सके|अगर आपको और भी PRODUCT का REVIEWS पढ़ना है जो मेरे द्वारा दिया गया हो तो आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है जहाँ मैंने एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट का experience लेकर reviews दिया है वो भी सप्ताह और महीने उपयोग मे लाने के बाद|

                  THANKS FOR VISITING US SITE 

1 thought on “boAt Rockerz 650 Pro Review – सच में 80 घंटे चलता है या सिर्फ दावा है?”

  1. Pingback: Boult Soniq Review (6 महीने के बाद) – क्या 70 घंटे बैटरी वाला ये हेडफोन सच में पैसा वसूल है? - SRMASTI.COM

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top